सोनीपत, (आदेश त्यागी ) सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सांसद बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता लोकसभा क्षेत्र में सडक़ व रेल तंत्र को विकसित करना रही है। इन दोनों साधनों के उपलब्ध होने से क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ते हैं और लोगों को आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध होते हैं। श्री कौशिक मंगलवार सुबह जाटी कलां गांव से दिल्ली बार्डर के ताजपुर गांव तक बनने वाली सडक़ का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पिछले चार वर्षों में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की सभी प्रमुख सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील किया गया। केेएमपी व केजीपी जैसी रूकी हुई परियोजनाओं को शुरू करवाकर निर्धारित समय में पूरा करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केएमपी व केजीपी के निर्माण के बाद इस क्षेत्र का विकास बढ़ेगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
सांसद ने कहा कि मंगलवार को जाटी कलां से दिल्ली बार्डर के ताजपुर गांव तक १३५० मीटर लंबी सडक़ का निर्माण कार्य ६७ लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस सडक़ को नौ माह के रिकार्ड समय में पूरा किया जाएगा और लोगों को सौगात की जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गांव की बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गांव के सरपंच जसबीर, सेरसा गांव से मानू, खटकड़ गांव के सरपंच योगेश, दहिसरा गांव के सरपंच राधेश्याम, विष्णु दत्त, फूल सिंह नंबरदार, जयपाल, दीपक कौशिक सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।