फतेहाबाद,(ब्यूरो ) हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक नितिन कुमार यादव ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अधूरे पड़े विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाए। इसके अलावा इनके निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित जिला के फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दस विकास कार्यों की घोषणाएं की गई थी, जिनमें से तीन विकास कार्यों को पूर्ण कर दिया गया है। पांच विकास कार्यों पर कार्य तेजी से चल रहा है, जिन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा शेष दो विकास कार्य पाईपलाईन में है, जिन पर संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि व गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूना में 25 एकड़ में कचरा तरल प्रबंधन प्लांट का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टैंडर किया गया था, परन्तु एक ही फर्म द्वारा टैंडर भरे जाने के कारण इस कार्य में देरी हो रही है। उपायुक्त ने इस बारे महा निदेशक से आग्रह किया है कि वे कचरा तरल प्रबंधन प्लांट के निर्माण बारे आवश्यक कार्यवाही करे ताकि प्लांट का शीघ्र निर्माण करवाया जा सके।
डॉ हरदीप सिंह ने बताया कि जिला में जरूरत अनुसार सडक़ों का निर्माण करवाया गया है तथा उनकी मुरम्मत का कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा समय-समय पर करवाया जा रहा है। फतेहाबाद शहर में बैंक स्क्वैयर बनाने बारे कार्यवाही जारी है, इस बारे उच्चाधिकारियों को फाईल भिजवा दी गई है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाए। इसके अलावा जरूरत अनुसार निर्माण कार्यों के लिए संबंधित विभाग को एस्टीमेंट बनाकर मुख्यालय को भिजवाने बारे भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नप ईओ अमन ढांडा, जेई सुखविंद्र सिंह, रतिया सचिव सुरेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।