सोनीपत (अमित त्यागी ); चंडीगढ से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने वीरवार को सोनीपत शहर के दो व्यापारिओं के यहां छापामार कार्रवाई की। जिसमें एक शहर के पॉश इलाके सेक्टर 15 स्थित एक सरिया कारोबारी के घर पर है और दूसरी शहर के कच्चे क्वाटर स्थित जैनसंस ज्वेलर्स के यहां पर। यह पूरी कार्यवाही कई घंटे तक चली। इस पूरे मामले में इनकम टैक्स की टीम ने मिडिया से दुरी बनाये रखी गयी।
वीरवार को चंडीगढ़़ से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शहर में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सेक्टर 15 स्थित एक सरिया फैक्टरी मालिक महाबीर जैन के आवास पर रेड डाली। विभाग की टीम ने यहां पर कई घंटे तक छानबीन की। वहीं दूसरी ओर शहर के कच्चे क्वार्टर स्थित जैनसंस ज्वैलर्स के यहां पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में इनकम टैक्स की टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।