
जीन्द (ब्यूरो ); सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने व खुशियों के पलों को आपस में सांझा करने का अवसर उपलब्ध करवाने वाला राहगीरी कार्यक्रम इस बार 27 मई को होगा। इसमें रस्साकसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, एरोबिक्स खेल, साईकिल रेली, कराटे, जुड़ो जैसी गतिविधियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। खुशियों की सुबह-राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एडीसी विक्रम ने आज अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली।
एडीसी ने बैठक में कहा कि आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में खुशी के क्षण सुलभ होना बड़ी बात है। राहगीरी कार्यक्रम का उद्ेदश्य लोगों में आपसी भेदभाव को भुलाकर उन्हें समरसता की डोर से जोडऩा है। इसमें न केवल अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे भाग ले, बल्कि समाज का आम जन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, इसको लेकर स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम ऐसा हो जो सीधा लोगों के दिलों-दिमाग पर आपसी भाईचारे की अमिट छाप छोड़े। इसको लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे बच्चों को ऐसे कार्यक्रम तैयार करवाए, जिनमें हास्य का पुट हो और सामाजिक समरसता का संदेश हो, तभी इस प्रकार के आयोजन का मकसद सार्थक होगा।
एडीसी विक्रम ने बताया कि इस बार रानी तलाब के पास स्टेडियम साईड में राहगीरी कार्यक्रम होगा। एक ऊंचा मंच बनाया जाएगा। जिसपर स्कूली बच्चे अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगे। सवेरे सात बजे से सुबह नौ बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह से लोगों की रूचि व रूझान तथा पंसद के अनुरूप होगा। समूह नृत्य कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुशियों की सुबह के इस कार्यक्रम में लोगों क ो स्वास्थ्य की जांच करवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां रक्तचाप, मधुमेह की जांच करवाने जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
तेरी किताब-मेरी किताब : राहगीरी कार्यक्रम बच्चों में आपसी प्रेम को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में बच्चे अपनी पुरानी किताबें अपने छोटे साथियों को उपलब्ध करवाएंगे। एक काऊंटर स्थापित किया जाएगा। इससे जहां पुरानी किताबों का सदुपयोग होगा वहीं बच्चों में आपसी सहयोग की भावाना को भी मजबूती मिलेगी।
निकाली जाएगी साईकिल रैलीयां: राहगीरी कार्यक्रम स्थल पर बच्चे साईक्लिंग करते रहेगे। गोहाना रोड पर एक अन्य साईकिल रैली निकाली जाएगी और लोगों को सामाजिक सदभाव का संदेश दिया जाएगा।
एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. के बच्चे होंगे सही ड्रैस में: राहगीरी में बच्चे आम लोगों की सहायता व सहयोग के लिए एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के बच्चे अपनी सेवाएं देगे।
सिखाई जाएगे आत्म रक्षा के गुण: इस कार्यक्रम की यह खासियत रहेगी कि आयोजन स्थल पर ही बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएगे। जुड़ो, कराटे, रस्साकसी के रोचक मुकाबले भी आकर्षण का केन्द्र रहेगे।
स्क्रोर जिम की एरोबिक्स का होगा प्रदर्शन: राहगीरी में अबकी बार स्क्रोर जिम के प्रशिक्षूओं द्वारा आकर्षण एरोबिक्स का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को देख रहे लोगों को भी एरोबिक्स करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।