एसडी पीजी कॉलेज के छात्र रोमन ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में किया दमदार प्रदर्शन

एसडी पीजी कॉलेज के छात्र रोमन ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस

चैंपियनशिप में किया दमदार प्रदर्शन

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के युवा एवं उभरते हुए बीए प्रथम वर्ष के छात्र रोमन ने
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य मेडल जीत
कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया. 65 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेते हुए रोमन इस
अदभुत कारनामे को अंजाम दिया. मिस्टर इंडियन आर्नोल्ड 2018 नाम से आयोजित इस
चैंपियनशिप का आयोजन डॉ बीआर अम्बेडकर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स दिल्ली में हुआ जहाँ रोमन ने
कई खिलाडियों को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया. रोमन का ख्वाब स्वंय की अकादमी
खोलना है जहाँ वह अन्य युवाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग देना चाहता है. अपनी जीत का श्रेय
रोमन ने अपने माता-पिता, कॉलेज प्रशासन, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभाग की
विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल और प्रो गीता मलिक को दिया. कॉलेज पहुँचने पर रोमन का
भव्य स्वागत एसडी कॉलेज प्रधान श्री दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा
विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला बेनीवाल, प्रो गीता मलिक और प्राध्यापकों ने किया.

एसडी पीजी कॉलेज प्रधान श्री दिनेश गोयल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि वर्तमान में
शरीर को फिट रखना ही एक चुनौती है और रोमन ने तो बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस में मेडल जीत
कर कमाल की प्रेरणा हम सब को दी है. शरीर को स्वस्थ रखने से हममे सदगुण भी पैदा होते है.
व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास फिजिकल फिटनेस से ही संभव है. रोमन की उपलब्धि से समाज
में फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के महत्व को स्थापित करने में मदद मिलेगी. कॉलेज को अपने
होनहार खिलाडियों पर गर्व है और भविष्य में भी कॉलेज रोमन जैसे खिलाडियों का हौंसला
बढाता रहेगा तथा उन्हें हर मुमकिन सुविधा प्रदान करेगा.

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने अपने प्रेरणापूर्ण शब्दों में रोमन की प्रशंसा करते हुए कहा की
रोमन की उपलब्धि कॉलेज, पानीपत और पूरे प्रदेश के लिए मायने रखती है क्योंकि इससे न
सिर्फ अन्य युवाओं का आत्मविश्वास बढेगा बल्कि दूसरे विद्यार्थियो को भरपूर प्रेरणा भी मिलेगी.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना एक विरल उपलब्धि है और रोमन की सफलता ने
साबित कर दिया है की लगन, मेहनत और सही मार्गदर्शन का आज भी कोई सानी नहीं है.
कॉलेज को ऐसे युवाओं पर गर्व है तथा कॉलेज उन्हें हर सुविधा मुहैया कराता रहेगा ताकि वे
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित और स्थापित कर सके.
इस अवसर पर प्रो सुशीला बेनीवाल ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा की रोमन
की उपलब्धियां बहुत है और वह पहले भी कई पदक जीत चुका है. ताइक्वांडो, सोफ्टबॉल, किक
बॉक्सिंग आदि खेलो में एसडी पीजी कॉलेज का वर्षो से दबदबा रहा है और कई खिलाड़ियो ने तो
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते है.
अब बॉडी बिल्डिंग में भी कॉलेज ने अपनी जीत का परचम लहराया है. कॉलेज को रोमन पर गर्व
है.
इस अवसर पर डॉ संगीता गुप्ता, डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, प्रो गीता मलिक,
दीपक मित्तल और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *