पाईट कॉलेज ने किया चुंग्बुक नेशनल यूनिवर्सिटी ,कोरिया के साथ एम ओ यु

चुंग्बुक नेशनल यूनिवर्सिटी ,रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के डेलीगेट्स ने पाईट कॉलेज में रिसर्च एंड
डेवलपमेंट कोलैबोरेशन के अंतर्गत एक एम ओ यू साइन किया | कोरियन डेलीगेट्स का नेतृत्व
चुंग्बुक नेशनल यूनिवर्सिटी ,कोरिया के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर
डॉ. केओन म्युंग ली ने किया और उनके साथ डॉ. क्युंग मी ली, कशिश झांभ और डॉ. सचिन
भारद्वाज रहे | पाईट कॉलेज हमेशा से ही शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में देश और विदेश के
विश्वविधालयों के साथ टाई अपस करता रहा है | उसी श्रृंखला में पाईट कॉलेज ने अपने साथ कोरियन
विश्विधालय का नाम जोड़ लिया है | श्री सुरेश तायल, मेंबर सेक्रेटरी , श्री राकेश तायल , मेंबर बी ओ
जी , श्री शुभम तायल , मेंबर बी ओ जी और डायरेक्टर डॉ. शक्ति कुमार ने कोरियन डेलीगेट्स का
स्वागत किया | डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया
| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई | पाईट कॉलेज और पाईट
संस्कृति स्कूल के नन्हे बच्चो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कोरियन डेलीगेट्स ने इस
भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत आनंद उठाया | कॉलेज निदेशक डॉ. शक्ति कुमार ने कोरियन
डेलीगेट्स को सम्बोधित करते हुए कॉलेज कैंपस में चल रही रिसर्च और डेवलपमेंट की विभिन्न
गतिविधियों के बारे में बताया | उन्होंने हाल में चल रहे एक रिसर्च शोध के बारे में बताते हुए कहा
कि इस शोध में फ़ज़्ज़ी लॉजिक बेस्ड सिस्टम ऑटोमेशन टूल बनाया गया है जिससे फ़ज़्ज़ी लॉजिक
बेस्ड डिसिशन सपोर्ट सिस्टम और फ़ज़्ज़ी प्रोसेसर्स तैयार किए जा सकेंगे |इस टूल को पाईटिअन्स ने
उनके सुपरविशन में तैयार किया है | उन्होंने बताया आने वाले ऐकडेमिक वर्ष 2018-19 में कॉलेज
कैंपस में तीन सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस तैयार किए जाएंगे जिस पर 6.5 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी
| जिससे विधार्थियो को रोजगार मिलने में आसानी होगी और शिक्षकों का भी रिसर्च क्षेत्र में विकास
होगा | उसके बाद दोनों संस्थानों के डायरेक्टर और चेयरपर्सन ने एम ओ यू साइन किया | कोरियन
डेलीगेट्स ने कॉलेज की मैनेजमेंट सदस्यों और डायरेक्टर को कोरियन कलाकृति के समृति चिन्ह भेट
किए | कार्यक्रम के अंत में राकेश तायल ने सभी कोरियन डेलीगेट्स का आभार प्रकट किया और एम
ओ यू के बारे में विधार्थियो को बताते हुए कहा इस एम ओ यू के अंतर्गत संस्थान से विधार्थियो
और शिक्षकों को चुंग्बुक नेशनल यूनिवर्सिटी ,रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया भेजा जाएगा जहा पर उन्हें
रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिससे उन्हें रोजगार के नए अवसर
मिलेंगे | कार्यक्रम के अंत में कॉलेज मैनेजमेंट ने भी कोरियाई डेलीगेट्स को भारतीय सांस्कृतिक कला
स्मृति चिन्ह और कश्मीरी शाल भेट की | इस अवसर पर एस के खन्ना , डॉ. डी पी एस चौहान , जन
संपर्क अधिकारी ओ पी रनोलिया, डॉ. बी बी शर्मा, डॉ. एस सी गुप्ता, डॉ. देवेंदर प्रसाद, एल आर
बवेजा , डॉ. विनय खत्री , प्रियंका सहगल, स्वाति गुप्ता, अमित दुबे, सुनील ढुल , दिनेश वर्मा, योगिन्दर
कटारिया, आर के शर्मा, शुभाशीष पाल, अखिलेश मिश्रा, रतनदीप अनेजा, राजन सलूजा, कोरियोग्राफर
मैडम ज्योति , जिब्रान दार , सुमन मदान और संदीप अरोड़ा मौजूद रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *