120 क्विंटल साम्रगी से भरा हुआ ट्रंक केरल के लिए रवाना किया

 केरल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत सोमवार को हरियाणा सरकार की पहल पर जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सामुहिक प्रयास से विभिन्न तरह की 120 क्विंटल साम्रगी से भरा हुआ ट्रंक केरल के लिए रवाना किया गया जिसे उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने लघु सचिवालय के बाहर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री दिल्ली एयरपोर्ट तक भेजी गई है जहां पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों द्वारा केरल सरकार के अधिकारियों से सम्पर्क कर इन्हें कार्गो के माध्यम से पीडि़त लोगों तक पहुंचायां जाएगा।
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि यह सामग्री जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से भेजी जा रही है। उन्होंने इस पुनित कार्य के लिए सभी सामाजिक संगठनों का धन्यवाद भी किया।
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि थोड़े से समय में ही सामाजिक संगठनों ने दिल खोल कर दान देने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद भी दिया। उपायुक्त ने बताया कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह से सभी संस्थाएं एकजुट हुई हैं वे सभी धन्यवाद की पात्र हैं। इस कार्य के लिए विभिन्न संगठनों ने हाथ आगे बढाए हैं।
  उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि जैसे जैसे प्रशासन के पास वहां से सम्पर्क साधा जाएगा और जिस तरह से आवश्यकतानुसार सामान आएगा वहां भेज दिया जाएगा, क्योंकि ज्यादा सामान भेजने से उसके खराब होने का खतरा भी बना रहता है। दूसरे चरण में शीघ्र ही खाने का सामान भेजा जाएगा। इस मौके पर सीटीएम शशि वसुन्धरा, जिला परिषद की सीईओ सुमन भांखड़ सहित विभिन्न अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *