हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा वीरवार को सोनीपत जिले की गोहाना, बरोदा और खरखौदा हल्कों से गुजरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर का शहर व देहात में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और भाजपा-इनेलो के खिलाफ कांग्रेस की यात्रा को जनआंदोलन में बदलने का भरोसा दिया। सोनीपत जिला से पहले डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस की हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा व रोहतक संसदीय क्षेत्र में तीन चरण पूरे हो चुके हैं। सोनीपत जिले में चल रही यात्रा के चौथे चरण का समापन शुक्रवार को सोनीपत में नई अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ व राफेल पोल-खोल रैली के साथ होगा।
सोनीपत जिला के राई-गन्नौर-गोहाना-बरोदा व खरखौदा हलकों में तीन दिन साइकिल यात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राफेल विमान का मॉडल दिखाते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित सभाओं राफेल डील की परत दर परत खोलते हुए भाजपा के गोलमाल को पूरी तरह लोगों के बीच उजागर किया है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने यात्रा के तीसरे दिन वीरवार को राफेल डील पर देश को अंधेरे में रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनिल अंबानी का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया साथ ही सोनीपत जिला के साथ सौतेला बर्ताव करने पर हरियाणा की खट्टर सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले चार साल में खरखौदा में बड़े उद्योग लगवाने, यूपीए के समय गोहाना के लिए मंजूर रेल कोच फैक्ट्री को केवल कागजों में अटकाने तथा बरोदा हलके के देहात में बिजली व पीने के पानी की किल्लत, नहरी पानी में भेदभाव तथा इलाके में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखा। इससे पहले डा. अशोक तंवर ने गोहाना शहर में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर, दीनबंधु रहबर ए आजम सर छोटू राम, शहीद ए आजम भगत सिंह, वीर शहीद चौक तथा बाबू जगजीवन राम की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। वीरवार की सुबह डा. अशोक तंवर से गोहाना शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल, बनवासा में फलों से तुले अशोक तंवर
साइकिल यात्रा के तीसरे दिन डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में 90 किलोमीटर से अधिक सफर तय किया। गांव मोहम्मदपुर, बिचपड़ी, बुटाना, खेड़ी-खेड़ा, कोहला, गडवाल आदि में ग्रामीणों ने डा. अशोक तंवर को फूल मालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया। गांव बनवासा में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को फलों से तोला गया। वहीं बरोदा में साइकिल कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित दोपहर के भोज के दौरान अनेक परिवार इनेलो छोडकर कांग्रेस में शामिल हो गए। साइकिल व गाडिय़ों में सवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कई किलोमीटर लंबा काफिला कहल्पा, बंधेरी, आहुलाना, ठसका, माहरा, रबड़ा, भैंसवाल, फरमाना, सिलाना, सिसाना होते हुए रात्रि ठहराव के लिए खरखौदा पहुंचा।
खरखौदा से सोनीपत शहर में रैली तक होगा तंवर का अभिनंदन
चौथे चरण की यात्रा के अंतिम दिन डा. अशोक तंवर साइकिल पर सवार होकर गांव झरोठ, झरोठी, रोहट, बैंयापुर, लहराड़ा से कालूपुर चुंगी होते हुए सोनीपत शहर में दाखिल होंगे। सोनीपत शहर में साइकिल यात्रा का गुड़मंडी, गीता भवन चौक, बस स्टेंड के समीप, मुरथल अड्डा, सेक्टर 14 जानकी दास स्कूल रोड, विवेकानंद चौक, सिक्का कॉलोनी, मामा-भांजा चौक, कच्चे क्वाटर, दीपक मंदिर, बटन फैक्ट्री, सुभाष चौक, एटलस रोड आदि स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। यात्रा का समापन नई अनाज मंडी में हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ, राफेल पोल खोल यात्रा के साथ होगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, एडवोकेट संदीप कुहाड़, हरि ओम कौशिक, राजबीर दहिया, आनंद छिकारा, प्रो. वीरेंद्र सांगवान, पवन खरखौदा, एआईसीसी सदस्य राजकुमार कटारिया, सुनील खेड़ी राई, संजय अंतिल, मानवेन्द्र चौहान एडवोकेट, सीमा शर्मा, मोनिका मलिक, राजेश कालीरमण, दीपक भोरिया, कंवर सिंह खत्री, निखिल मदान, रणबीर देशवाल, मनोज बेगमपुर, चतर सिंह इसराना, राजेश सरोहा, डा. रामशरण मतलौडा, तरूण भंडारी, सतविन्द्र सिंह राणा टिम्मी, भूपेन्द्र सिंह राणा, सतीश दताना, देवेन्द्र बबली, जींद से कांग्रेस प्रत्याशी रहें प्रमोद सहवाग, सतीश बंधू, आईटी सेल के चेयरमैन पंकज खरबंदा, संदीप बूरा, आनंद सिंह हुड्डा, अनूप कटारिया, सूरज रसवंत, विमल मनोचा, राजेश जून, बूटा सिंह, प्रिंस मल्होत्रा, शीतल मान, सुनीता सभ्रवाल, प्रौ0 कुलताज सिंह, नवदीप दलाल, रोहित दलाल, अजित फोगाट, संजय परमार सैनी, रामफल कमांडो, जगबीर जोगनाखेड़ा शेरप्रताप शेरी, देवेन्द्र वर्मा, मिथुन वर्मा, डॉ. कपूर सिंह आदि उपस्थित रहे।


