उपायुक्त सोनल गोयल ने की अपील- मदद में अधिक से अधिक योगदान करें जिलावासी

शुक्रवार को सांझी मदद अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा केरल के बाढ़ पीडितों के सहायतार्थ चलाए जा रहे विशेष अभियान में अपना योगदान देने के लिए सामाजिक संस्था रेडी-टू-हेल्प (आरटीएच) ने जिस प्रकार पहले भी राहत सामग्री संग्रह केंद्र में दी थी इसी क्रम में आज फिर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा राहत सामग्री पुन: झज्जर प्रशासन को सौंपी। आरटीएच वॉलिंटियर्स संरक्षक अजमेर सिंह बुवानीवाल, जोगेंद्र आर्य, सतबीर कोच, प्रवीण तोंदवाल, मुकेश बागड़ी, सरदार रूपिंद्र सिंह, नवीन, शमशेर सिंह, ओमप्रकाश बालन, बंसीलाल ने संयुक्त रूप से बाढ़ पीडितों की सहायतार्थ बिस्कुट, चावल, रस व साबुन सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं राहत सामग्री स्वरूप प्रदान की। इस मौके पर सीटीएम अश्विवनी कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा भी मौजूद रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *