सोनीपत| छोटूराम की प्रतिमा लोकार्पण एवं रेल कोच फैक्टरी शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सेक्टर-14 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान मसीहा की सोच को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसा होने पर देश के पूंजीपति वर्ग की जेब से देश के मेहनतकश वर्ग के हाथों में करीब 20 लाख करोड़ रुपया जाएगा।
केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण करने की देन किसानों के मसीहा छोटूराम की है। उस समर्थन मूल्य को किसानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी बनाने का कार्य अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फार्मूला निर्धारण करके किया है। किसानों के ऐसे मसीहा की प्रतिमा का अनावरण किसानों के सच्चे हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 अक्तूबर को सांपला में किया जाएगा, जिसमें सोनीपतवासियों की विशेष भागीदारी होनी चाहिए।