इस वर्ष दशहरा कमेटी सनौली रोड में दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे। मुख्यमंत्री फीता काटकर पर्व की शुरूआत करेंगे। दशहरा उत्सव की अध्यक्षता गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे।
यह बात आज दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने कमेटी की जनरल बॉडी की मीटिंग के दौरान कही। मीटिंग हुडा सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में ।इसके साथ ही पर्व की तैयारियों को लेकर अन्तिम रूप दिया गया तथा सदस्यों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई।
प्रधान रमेश माटा ने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे।उनके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी, ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, समाजसेवी सुरेन्द्र रेवड़ी, समाजसेविका विजयलक्ष्मी पालीवाल दशहरा कमेटी सनौली रोड के मुख्य अतिथि होंगे। इस वर्ष दशहरा कमेटी सनौली रोड में दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फीता काटकर पर्व की शुरूआत करेंगे।
