इटली में 14 नवम्बर को अपनी शादी के बाद आखिरकार रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी के कुछ लम्हो की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा कि है।
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 15, 2018
बधाई देने के लिए सेलिब्रिटीस और फैंस का लगा ताँता
गौरतलब है की दोनों ने इटली लेक कोमो में 14 नवम्बर को शादी रचाई। यह शादी कोंकणी रीती रिवाजो द्वारा सफल हुई। आज जब दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की तो उनको बधाई देने के लिए सेलिब्रिटीस और फैंस का ताँता लग गया। दोनों ने अपने शादी के लम्हे ट्विटर , फेसबुक और इंस्टाग्राम के अपने ऑफिसियल अकाउंट से शेयर किए।
दीपवीर पहले भी सोशल मीडिया से ही किआ था सभी को सूचित
दीपवीर की जोड़ी ने शुरू से ही अपने फैंस का मन जीता है। बॉलीवुड की नम्बर वन जोड़ी ने पहले ही 21 अक्टूबर को सबको सूचित किआ था कि वे इस नवम्बर विवाह के बंधन में बांधने जा रहे है। इसी के साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालो से आशीर्वाद की भी कामना की थी।
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 21, 2018