कुरूक्षेत्र । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में बालिका मंच का आयोजन किया गया । बालिका मंच की अध्यक्ष जयप्रीत सहगल ने बताया कि बालिका मंच के माध्यम से कक्षा 6-8 तथा 9-12 की छात्राओं से लड़कियों की ओर बढ़ते हादसे तथा भ्रूण हत्या के कारण व उपाय नामक विषयों पर चर्चा की गई ताकि छात्राओं को समय रहते जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के माध्यम से घर घर मे महिलाओं की समस्याओं के निवारण तथा जागृति के लिये बालिकाओं का सहयोग अपेक्षित है।
समाज में लड़कियों के उत्पीड़न एक गंभीर समस्या
विद्यालय के प्राचार्य बंसीलाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आज समाज में लड़कियों के उत्पीड़न एक गंभीर समस्या है जिसमें लड़कियों को अभद्र भाषा, अपमान, धमकियां, यौन शोषण तथा अन्य हिंसात्मक घटनाओ का सामना करना पड़ता है। जीवविज्ञान प्राध्यापक डॉ तरसेम कौशिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियीं को अपने सम्मान की रक्षा के लिये निडर होकर कानूनी सहायता तथा अपने अधिकारों के लिये जागरूक रहना होगा तभी लड़कियां समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर सकती है।इस अवसर पर डॉ तरसेम कौशिक, निरुपमा चौधरी, रामदिया, रंजीत वत्स, गांव की महिलाएं तथा विद्यालय की लड़कियां उपस्थित रहीं।