कैथल, नवनियुक्त एडीसी सतबीर सिंह कुंडू का जिले के अनेक सरपंचों ने कार्यभार संभालने पर पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। एडीसी का कार्यभार सम्भालने पर सम्मानित करने वालों में राममेहर गिल सरपंच प्रतिनिधि प्योदा, कृष्ण सरपँच सिसला, गुरनाम सिंह सरपंच खेड़ी शेरु, राजेंद्र फौजी सरपंच देवबन, बलजीत सिंह सरपँच प्रतिनिधि संगतपुरा, बरटा गांव के सरपँच सहित अनेक सरपंच मौजूद रहे। सरपंचों ने कहा कि अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करके गांव के विकास को तेजी देना ही उनका उद्देश्य है।
उधर सरपंचों द्वारा दिए गए मान-सम्मान के उपरांत बातचीत के दौरान नवनियुक्त एडीसी सतबीर कुंडू ने कहा कि सभी सरपंचों को गांव में चल रहे सार्वजनिक कार्यों में पारदर्शिता बरतने व उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री लगाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि अपने अपने गांव को स्वच्छता के प्रति व पॉलिथीन मुक्त बना कर अच्छा संदेश देने का आह्वान किया गया है।