(जींद) आप मीडिया प्रभारी राजा चाँदना चाँगिया ने जींद उपचुनाव को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जींद चुनाव में एक नई राजनीतिक क्रांति की शुरुआत होने जा रही है।और आज अरविंद केजरीवाल जींद की धरती पर पहुँच कर यँहा की फिज़ा ही बदल देंगे।
राजा ने बताया कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल पुरानी अनाज मंडी में दोपहर 2 बजे एक बहुत बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जींद के इस चुनावी रण में आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला की भारी मतों से जीत होगी ।