नई दिल्ली. मुकेश अंबानी देश के पहले इंटरनेट टाइकून बनना चाहते हैं। मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द इकोनॉमिस्ट ने जनवरी के एडिशन में ऐसा कहा है। इसके मुताबिक मुकेश अंबानी जियो की सेवाओं के जरिए देश को बदल चुके हैं। अब वो जियो के जरिए ही भारत के जेफ बेजोस या जैक मा बनना चाहते हैं।
जेफ बेजोस अमेरिकी टेक और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ हैं। जैक मा चीन के अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन हैं। मुकेश अंबानी नेटवर्थ में पिछले साल जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे।
द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक टेलीकॉम में पैसा बनाने से ज्यादा मुकेश अंबानी की महत्वाकांक्षा टेक टाइकून बनने की है। रिलायंस कंटेंट क्रिएशन में भी निवेश कर रही है। उसने जियो टीवी पर क्रिकेट मैचों और डिज्नी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदे हैं।
फॉरेन पॉलिसी मैग्जीन ने भी ताजा अंक में कहा है कि मुकेश अंबानी की नजर इंटरनेट और वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट पर है। उनका कंपीटीशन भारत की टेलीकॉम कंपनियों से नहीं बल्कि वो गूगल, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाई और फेसबुक जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर देना चाहते हैं।