नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज में बाधा डालना देश के साथ विश्वासघात करने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने स्कूल भवनों, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण पर रोक लगा दी है।
छत्रशाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान करीब 20 मिनट के भाषण में केजरीवाल मोदी सरकार को ही टारगेट करते रहे। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में विकास के कार्य करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो केंद्र सरकार उसमें बाधा उत्पन्न करने में जुट जाती है।
केजरीवाल ने कहा, “एक समय था, जब देश के ही कुछ लोग अंग्रेजों की मदद से क्रांतिकारियों को कमजोर किया करते थे। आज भी कुछ लोग ऐसा ही करने में लगे हुए हैं।”
अरविंद ने कहा, ”यदि हम लोगों के लिए स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं, तो इसमें क्या गलत कर रहे हैं? मुझे स्कूलों के निर्माण से रोका जाता है। देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि इससे ज्यादा देशभक्ति और क्या हो सकती है।”
इससे पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल कई मौकों पर भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार के कार्य में रूकावट उत्पन्न करने के आरोप लगा चुके हैं।
- शहीदों के परिजन के लिए आप सरकार की 1 करोड़ रुपए की अनुदान योजना पर भी केजरीवाल ने बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इस योजना को भी लागू करने से रोका गया था।
- अरविंद ने कहा, ”मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ये देश के साथ विश्वासघात नहीं है। इस पर राजनीति क्यों की जा रही है? यदि हमारे जवान बॉर्डर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं, तो वे यह नहीं देखते कि उन्होंने जिसकी जान बचाई वे भाजपा, कांग्रेस, आप या किसी अन्य पार्टी के हैं। वे सिर्फ देश की रक्षा करते हैं।”