कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि उनकी टीम ‘स्वचालित’ स्थिति में है और ऐसे भी 2019 वर्ल्ड कप को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
कोहली ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘अगर आप पिछले पांच मैचों को देखेंगे (ऑस्ट्रेलिया में दो और न्यूजीलैंड में तीन), मैंने कहा था कि हम बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान को मजबूत करना चाहते हैं और रायडू उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे आप बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘दिनेश (कार्तिक) भी शानदार लय में हैं अगर हमें मध्यक्रम में बदलाव करना हुआ, तो वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. एमएस (महेंद्र सिंह धोनी) गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं. पहले तीन मैचों को देखें, तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं.’