हेगड़े को कांग्रेस समर्थक का चैलेंज, ‘लो छू ली हिंदू लड़की, हाथ तोड़कर दिखाओ’

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान पर एक कांग्रेस समर्थक ने पलटवार किया है. कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता को चैलेंज देते हुए कहा कि अनंत हेगड़े जी मेरे हाथ से हिंदू लड़की टच हो गई है, अब आप जो करना चाहते हैं कीजिए. तहसीन पूनावाला ने यह पलटवार हेगड़े के उस बयान के बाद किया जिसमें उन्होंने कहा था जो हिंदू लड़कियों को छुए उसके हाथ नहीं बचने चाहिए.

असल में, अनंत हेगड़े ने कहा था कि अगर कोई शख्स हिंदू लड़की का हाथ छूता है तो उसके हाथ बचने नहीं चाहिए. हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘एक शख्स जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ बचने नहीं चाहिए. इतिहास आप इसी तरह से लिखते हैं, जहां आप इतिहास लिखते हैं, तो आपके अंदर साहस आता है, जहां आप इतिहास पढ़ते हैं आपके मन में डरने वाली भावनाएं आती हैं, अब आपको तय करना है कि आप इतिहास लिखना चाहते हैं या फिर इतिहास पढ़ना चाहते हैं.’

कर्नाटक के कोड़ागू में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमें अपनी समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास जो हो रहा है, उस पर भी निगाह रखनी चाहिए. अनंत हेगड़े के बयान की सोशल मीडिया की दुनिया में काफी आलोचना हो रही है. इसी क्रम में तहसीन पूनावाला ने उन्हें चैलेंज कर दिया.

मेरी शादी पवित्र है, मुझे न घसीटें

अनंत हेगड़े सोमवार को कर्नाटक में कांग्रेस के नेता दिनेश गुंड्डू राव से भी उलझ गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता दिनेश गुंड्डू राव पर उनकी पत्नी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं दिनेश गुंड्डू राव को ऐसे शख्स के रूप में जानता हूं जो एक मुस्लिम महिला के पीछे भागा था.

इस पर पलटवार करते हुए दिनेश गुंड्डू राव ने कहा, ‘यह दुखद है कि वह (अनंत हेगड़े) इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. यह इस सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों का स्तर है. वे हमेशा भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हैं. शायद उनकी पार्टी के लोग उन्हें ऐसा करने के लिए कहते हैं.’ राव ने कहा, ‘मगर इस स्तर तक गिरना और व्यक्तिगत कमेंट करना संस्कृति के अभाव को दिखाता है. वह न केवल खुद बल्कि अपने कार्यालय का भी पतन कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी वाले उन्हें सही सलाह देंगे कि वह इस तरह न बोलें.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *