नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट की प्रशंसा करते हुए इसे नए भारत का बजट करार दिया है और कहा है कि इससे देश को नई ऊर्जा मिलेगी। मोदी ने वर्ष 2019-20 के लिए लोकसभा में पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि यह नये भारत का बजट है जिससे समूचे देश को ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट गरीब को शक्ति , किसान को मजबूती तथा श्रमिकों को सम्मान देगा और मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट के प्रावधानों से ईमानदार आयकरदाताओं को फायदा होगा, देश में ढांचागत निर्माण को गति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि विकास की लहर समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी उनका जीवन स्तर उपर उठेगा। पांच एकड से कम जमीन वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से विशेष लाभ मिलेगा।