पंचकूला के सेक्टर-20 में सट्टेबाजी के दौरान बीती बुधवार शाम एक खाली शोरूम में हुई फायरिंग में घायल दीपक ने गुरुवार रात करीब सवा 11 बजे इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया। वहीं, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक की कनपटी पर गोली लगी थी और सिर से काफी खून बह गया था, जिसके चलते डॉक्टर उसकी हालत काफी नाजुक बता रहे थे।
पीजीआई के डॉक्टरों का कहना था कि यदि दीपक ने 72 घंटे का समय निकाल लिया तो वह बच सकता है, लेकिन समय के साथ उसकी हार्ट बीप लगातार कमजोर हो रही थी। उसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए काफी कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उधर, दीपक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। डीसीपी कमलदीप गोयल ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। केस को जल्द साल्व करने के लिए पुलिस ने मौके-ए-वारदात से कई लोगों के मोबाइल डंप लिए हैं।