नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर यात्रियों को दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा गाजियाबाद तक जल्द मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है। इस सेक्शन का निर्माण कार्य और मेट्रो ट्रायल रन पूरा हो चुका है। दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर पर मंगलवार को सेफ्टी ट्रायल होगा। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) एसके पाठक 9.41 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की सेफ्टी परखेंगे। उनकी हरी झंडी मिलते ही मेट्रो संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन का विस्तार है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी की सहमति के बाद इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि यह इसका उद्घाटन सीएम योगी करेंगे।
इस पर शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रिवर और न्यू बस अड्डा स्टेशन बनाया गया है। इसके निर्माण में 1781.21 करोड़ रुपये लागत आई है। सेफ्टी ट्रायल होते ही शासन स्तर से उद्घाटन की तिथि तय हो जाएगी। इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन शुरू होने से रोजाना 94400 लोगों को आवाजाही में फायदा होगा।