एयर इंडिया को लेकर खबर आई है कि फ्लाइट में सवार एक शाकाहारी परिवार को क्रू मेंबरों ने मांसाहारी खाना परोसा था। जब परिवार ने इसे लेकर आपत्ति जताई तो भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके चलते परिवार ने इसकी शिकायत की। अब एयर इंडिया को इसके लिए हर्जाना भरना पड़ेगा।
1.27 लाख देने का आदेश
भिवानी उपभोक्ता फोरम में एयर इंडिया को आदेश दिया है कि वह रोहतक के एक यात्री दिग्विजय जाखड़ को हर्जाने के तौर पर 1.27 लाख रुपये दे।
2016 में की थी यात्रा
शिकायतकर्ता एडवोकेट दिग्विजय जाखड़ का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ जून, 2016 में ऑसट्रेलिया घूमने के लिए यात्रा की थी। उन्होंने तीन वयस्क और दो बच्चों की 5 टिकटें बुक करवाई थीं।