सनौली। नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने व उससे बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को सनौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। लड़की को भगाने में सहयोग करने वाले उसके दो भाई अभी फरार हैं।
सनौली थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक सप्ताह पहले एक युवक अपने दो भाईयों की मदद से नाबालिग लड़की को गांव से भगा कर ले गया था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर सनौली थाना पुलिस ने लड़की भगा ले जाने वाले युवक और उसके दो भाईयों को मदद करने के आरोप में तीन भाईयों के खिलाफ सनौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। तीन दिन पूर्व आरोपी युवक नाबालिग लड़की को छोड़ कर फरार हो गया। नाबालिग लड़की को सनौली थाना पुलिस ने उसका अस्पताल में मेडिकल कराया गया और अदालत में ब्यान दर्ज कराए गए। आरोपी युवक कामिल पुत्र फियाज के खिलाफ बलात्कार के आरोप में 376 डी 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की। कई दिनों से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी युवक को वीरवार को सनौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया जिसे शुक्र वार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने में आरोपी युवक के दो भाईयों व अन्य युवक भी फरार है। सनौली थाना पुलिस जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि नाबालिग लडकी से बलात्कार के एक मुख्य आरोपी युवक कामिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के दो भाई घर से फरार हैं । उनकी तलाश में गांव और कई जगह पर दबिश दी है। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
