विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। वे इन दिनों शिमला में हैं। सर्दी-जुकाम से ग्रसित विधायक जब अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे तो जांच के दौरान उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए।
फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद उनका तुरंत उपचार शुरू किया गया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे हमीरपुर जिला भी अछूता नहीं रहा है। जिले में अभी तक सात मामले स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है।
बड़सर के विधायक के फ्लू की चपेट में के बाद जिले में सातवां मामला सामने आया है। लक्षण पाए जाने के तुरंत बाद विधायक का उपचार शुरू हो गया है। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
विधायक ने कहा कि उनका उपचार चल रहा है। वे आराम पर हैं। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी हमीरपुर डॉ. संजय जगोता ने कहा कि विधायक को स्वाइन फ्लू होने की रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक नहीं मिली है।