दुल्हन लेने निकला था,हुआ दर्दनाक हादसा

हादसा हरियाणा में रेवाड़ी जिले के रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। यह बारात बेरी से गोकलगढ़ आ रही थी। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती दुल्हन के घर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर थे। करीब आठ बजे का समय था, जब गंगायचा टोल के समीप अचानक स्विफ्ट का टायर फट गया और कार आगे चल रहे ट्राले में जा घुसी।

 

अपनी दुल्हन लेने निकला था, लेकिन रास्ते में एक अनहोनी घट गई। बारात के पहुंचने से पहले ही दूल्हे के पिता और उसके तीन भांजा-भांजी मौत के मुंह में चले गए। जैसे ही खबर शादी समारोह स्थल तक पहुंची, चीख पुकार मच गई। दूल्हे और दुल्हन दोनों के घर में मातम पसर गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *