सीएम मनोहर लाल चीनी मिल भाली आनंदपुर का औचक निरिक्षण किया

गत दिवस अचानक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल चीनी मिल भाली आनंदपुर, रोहतक  मे  पहुचे और मिल मे गन्ना लेकर पहुंचे किसानो से बात-चीत की ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानो ने इस मौके पर सबसे पहले गन्ने का भाव बढ़ाने पर सीएम का धन्यावाद किया । तथा मिल द्वारा किसानो को सभी सविधाऐं समय पर देने के लिये मिल प्रबंधन विशेष कर मिल के युवा प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत के कार्या की सराहना की। किसानो ने सीएम से कहा कि अच्छे बन्दोबस्त के कारण यह पहला अवसर है कि किसानो का अपना गन्ना समय पर मिल द्वारा खरीदा जा रहा है। जिससे किसानो ने एक साथ दौहरी फसल का फायदा लिया  है।
समय पर गन्ने का भुगतान होने से किसान अपने सभी प्रकार के कार्य असानी से निपटा रहे है जिससे हम किसानो के चेहरो पर खुशी साफ झलक रही है। सीएम के इस औचक निरिक्षण के दौरान राज्य के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार गा्रेवर तथा जिले के अनेको अधिकारी साथ थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *