पुलवामा हमला : ओडिशा सरकार शहीदों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये देगी

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों में से ओडिशा के दो शहीद जवानों के प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार ने शुक्रवार को दस दस लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की । दोनों जवानों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की ।

पटनायक ने कहा, ‘‘मैने दोनों शहीदों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । मैं उनके साथ हूं ।’’ गौरतलब है कि प्रदेश के जगतसिंहपुर और कटक जिले के जवान क्रमश: प्रसन्ना साहू एवं मनोज बेहेरा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे । मुख्यमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *