दिल्ली सरकार ने अनियमितताएं बरतने वाले होटलों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए करोल बाग क्षेत्र में कई नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 संस्थानों के अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। इस क्षेत्र में सप्ताह की शुरूआत में एक होटल में आग लगने की घटना में 17 लोग की मौत हो गई थी।
दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘कल 27 और होटलों के अनापत्ति प्रमाणपत्र रद्द किए गए। कुल मिला कर 80 होटलों के निरीक्षण के बाद 57 होटलों के एनओसी रद्द किए गए।
सरकार ने अग्नि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने के लिए इन संस्थानों को बंद करने के निर्देश नगर निगमों तथा पुलिस को दिए।
जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी भर में यह अभियान जारी रहेगा।