पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस ने पाक दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता दोपहर करीब 3ः15 बजे सिर पर काले कपड़े पहनकर जवानों के शहीदों के लिए इंसाफ मांगते हुए तीन मूर्ति से पाकिस्तान दूतावास की तरफ कूच किए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखे हुए तख्ती लिए हुए थे। हालांकि उन्हें चाणक्यपुरी थाने के निकट ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया गया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि पाकिस्तान दूतावास को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से कहा कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हम शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीदों को बार-बार श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंदिर मार्ग थाने ले गई।