मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान को करारा जवाब दिया

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आये बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान को करारा जवाब दिया है। अमरिंदर ने कहा कि जैश और मसूद अजहर को आइएसआइ चलाती है और आइएसआइ को पाकिस्‍तानी सेना के चीफ कमर अहमद बाजवा चलाता है। इसके साथ ही इमरान खान को जनरल बाजपा ने पाकिस्‍तान का प्रधानमंत्री बनाया है।

ऐसे में इमरान की बातों और आतंकियों से पाकिस्‍तानी सरकार के रिश्‍ते को आसानी से समझा जा सकता है। और उन्होंने कहा कि आपके पास जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर है जो बहावलपुर में बैठा है। आईएसआई की मदद से आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। जाओ उसे वहां से उठाओ और भारत के हवाले करो यदि आप नहीं कर सकते हैं तो हमें बताइये। मुंबई के 26/11 हमले के सबूत दिए गए, उनका क्या किया बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *