प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि प्रसार भारती ने 11 और राज्यों के दूरदर्शन चैनल शुरू किये हैं जिनमें पांच चैनल पूर्वोत्तर के राज्य के हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘जानकर प्रसन्नता हुई कि प्रसार भारती ने भारत के सेटेलाइट दायरे का विस्तार करते हुए 11 और राज्यों के डीडी चैनलों की शुरूआत की है जिनका निशुल्क प्रसारण डीडी फ्री डिश के माध्यम से किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि इसमें पांच चैनल पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए हैं। इससे क्षेत्रीय संस्कृति को मजबूत करने तथा जन आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। मोदी ने अलग से एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और उत्तराखंड की जनता को पहली बार डीडी फ्री डिश पर दूरदर्शन के अपने चैनल मिलने के लिए बधाई।’