चुनाव की घोषणा के बाद भी पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन मोहल्ला क्लीनिक डीटीसी बसें, केंद्रीय सरकार व दिल्ली सरकार के अधीन भवनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर-हाेर्डिंग न हटाने के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली चुनाव आयोग में शिकायत की।
कांग्रेस पार्टी के तरफ से छह सदस्य प्रतिनिधिमंडल दल मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली से मिला। इस मौके पर मंगतराम सिंघल के अलावा पूर्व विधायक मतीन अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सिंघल ने कहा कि नागरिकों को दी जाने वाली रियायतों को दर्शाने वाले पोस्टर चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है।
इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने एतराज जताया है। दल ने आयोग को प्रमाण सौपते हुए भाजपा एवं आप के खिलाफ सख्त एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही तुरंत ऐसे पोस्टरों को हटाने की मांग की है।