माइनर में मिला व्यक्ति का शव, पहचान नहीं

गांव नीलोठी से गुजर रही हुडा माइनर में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

दरअसल, बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुछ ग्रामीण हुडा माइनर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर नहर किनारे अटके व्यक्ति के शव पर पड़ी। उसने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने गांव में लोगों से पूछताछ की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। न ही व्यक्ति के कपड़ों से कुछ ऐसा मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

मामले के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने कहा कि मृतक की उम्र करीब 52 वर्ष रही होगी। शव को 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। तमाम चौकी, थानों में सूचना जारी कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *