पानीपत (अमित जैन)
पानीपत जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत श्लोक उच्चारण एवं उद्घोष लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।एवं भव्य संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिसमें विभिन्न स्कूलों से 60-70 विद्यार्थियों ने भाग लिया श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में बाल विकास विद्यालय की छात्रा रूबी अनेजा एवं स्तुति प्रथम व तृतीय स्थान पर रहे। बाल विकास प्रोगेसिव विद्यालय की छात्रा रूही अनेजा द्वितीय स्थान पर रही।
इसके साथ ही संस्कृत उद्घोष लेखन प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक विद्यालय से महक तृतीय स्थान पर रही इस मौके कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान अशोक नागपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी सात्विक पक्षों को हमारे समक्ष रखते हुए मानवता निर्माण का संदेश देती हैं गीता हमारी संस्कृति का उपजीव्य ग्रंथ है जिसको हमें जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कॉलेज प्राचार्य अजय गर्ग ने कहा कि संस्कृत संस्कारों के साथ- साथ विज्ञान क्या भी भंडार है। कंप्यूटर के लिए उत्तम भाषा है भारतीय संस्कृति के मूल्यों का संरक्षण करना ही ऐसे कार्यक्रमों को करने का उद्देश्य होता है निर्णायक मंडल की भूमिका में कॉलेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंघल,हिंदी विभागाध्यक्षआ डॉ शशि प्रभा एवं संस्कृत विभाग संचालिका व कार्यक्रम संयोजिका सोनिया वर्मा रहे।