पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय आई बी महाविद्यालय में आज रैड क्रॉस सोसाइटी पानीपत और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर रैड क्रॉस सोसाइटी से डॉ पूजा और आर आई आई टी से सोनू सिंह ने सहजन के वृक्ष रोपित किये उन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए बताया कि सेंजन, मुनगा या सहजन आदि नामों से जाना जाने वाला सहजन औषधीय गुणों से भरपूर है।
इसके अलग-अलग हिस्सों में 300 से अधिक रोगों के रोकथाम के गुण हैं। इसमें 92 तरह के मल्टीविटामिन्स, 46 तरह के एंटी आक्सीडेंट गुण, 36 तरह के दर्द निवारक और 18 तरह के एमिनो एसिड मिलते हैं। चारे के रूप में इसकी पत्तियों के प्रयोग से पशुओं के दूध में डेढ़ गुना और वजन में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि की रिपोर्ट है।
यही नहीं इसकी पत्तियों के रस को पानी के घोल में मिलाकर फसल पर छिड़कने से उपज में सवाया से अधिक की वृद्धि होती है. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को ऐसे चमत्कारी औषधीय गुणों वाले पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय से उप प्राचार्य डॉ मधु शर्मा, डॉ गुरनाम सिंह,प्रो.सोनिया,लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, माली रामचंदर आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढाई.