आई० बी० पीजी कॉलेज में भाषा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन I

पानीपत (अमित जैन)

स्थानीय आई० बी० पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता का विषय (नारी उत्पीड़न बनाम नारी चेतना) व “नारी सशक्तिकरण की चुनौतियाँ”रहा|

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति के उपप्रधान अशोक नागपाल और प्राचार्य डॉ० अजय कुमार गर्ग के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ|कार्यक्रम में अखंड भारत संकल्प दिवस के सूत्राधार जिला संपर्क प्रमुख अधिकारी व प्रसिद्ध वकील विकास,जिला रेड क्रॉस विभाग में कार्यरत सोनू ने शिरकत दी|

नागपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाती है|विकास ने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत व्याखान दिया|

प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के क्रियाकलाप में भी सफलता असफलता की चिंता किये बिना बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है|

हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ० शशि प्रभा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य नारी उत्पीड़न और चुनौतियों से अवगत करने के साथ-साथ नारी में चेतना जागृत करना है।प्रतियोगिता में 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया|

मंच संचालन डॉ० पूजा मालिक ने किया|प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ० शशि प्रभा, डॉ० सुनीता और डॉ० जोगेश ने निभाई |प्रथम स्थान छात्रा श्रुति, बी.कॉम III और द्वितीय स्थान छात्रा सिमरन,बी.कॉम II प्राप्त किया | इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ० मधु शर्मा, प्रो० पवन कुमार, डॉ० सुनित शर्मा, प्रो० नीलम दहिया, प्रो० पवन कुमार,डॉ० निधि,प्रो० सारिका,प्रो० शकुन्तला देवी और प्रो० रीना मालिक उपस्थित रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *