पानीपत (दहाड़ ब्यूरो)
थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।
रविवार साय थाना माडल टाउन पुलिस की एक टीम मुख्य सिपाही वेदपाल सिंह के नेत्रत्व मे गश्त के दोरान मोजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म के दो युवक कच्चा काबड़ी फाटक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है।
टीम ने तुरंत मोके पर दंबिस दे दोनो युवकों को काबु कर पुछताछ की तो उन्होने अपनी पहचान मनोज पुत्र संजय निवासी ईदगाह कालोनी पानीपत व मोहित पुत्र मदन निवासी बाल्मिकी मोहल्ला गन्नौर के रूप मे बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियों ने गत शनिवार की रात थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत अर्जून नगर कालोनी के एक मकान मे घूसकर मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बाताया की वारदात बारे विनीत पुत्र लाला राम निवासी तिलाहिया सहजानपुर युपी हाल अर्जून नगर पानीपत की शिकायत पर थाना मे भा.द.स की धारा 457,380 के तहत मुकदमा नंबर 623/19 दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर गिरफतार दोनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।