हरपाल ढांडा ने सडक़ों का किया उदघाटन I

पानीपत (अमित जैन)

पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने मंगलवार शाम को मार्किटिंग बोर्ड द्वारा बनवाई गई पांच सडक़ों का उदघाटन किया।

जिसमें गांव भैंसवाल से कुटानी, बाबैल से मोहाली, मोहाली से निंबरी, निंबरी से काला आम्ब और काले आम्ब से मोहाली की सडक़ें  शामिल है। इनमें से चार सडक़ों की विशेष मरम्मत की गई है और गांव निंबरी से काला आम्ब तक नई सडक़ का निर्माण किया गया है।

कार्यक्रमों में पहुंचने पर ढांडा का स्थानीय ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। ढांडा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल यानि मार्किटिंग बोर्ड द्वारा इन सडक़ों का निर्माण करवाया गया है। इनके बनने से ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर पानीपत मार्किट कमेटी के चेयरमैन अजमेर मलिक, मंडल अध्यक्ष गोविंद पहलवान, राकेश सरपंच, बिट्टू सरदार, गंगाराम स्वामी, जितेंद्र अहलावत, राजू उग्राखेड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *