पानीपत (अमित जैन)
आईबी कॉलेज में छात्राओं के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन किया
स्थानीय आई बी पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० सीमा के मार्गदर्शन में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ०अजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आर्ट और क्राफ्ट ऐसा विषय है जिसके द्वारा हमें अपनी छिपी हुए प्रतिभा का पता चलता है जो हमे आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है।
डॉ० सीमा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन हुए करते दैनिक जीवन में उसके महत्त्व को भी बताया।
कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका अलका जैन ने छात्राओं को आश्वस्त किया की जब भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए उन्हें उनकी जरुरत होगी वे उनकी हरसंभव मदद करेंगी।
उप-प्राचार्य डॉ० मधु शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उददेश्य उमंग और उत्साह के साथ अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उकेरना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सुनीत शर्मा, प्रो० अजय पाल , प्रो० राजेश , प्रो० सुरेंदर आदि उपस्थित रहे |