आर्य कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने मैरिट में बाजी मारी।

पानीपत अमित जैन

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय स्मैस्टर परीक्षा परिणामों में आर्य पीजी कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय मैरिट सूची में स्थान बनाया।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में सम्मानित किया। व इस सफलता के लिए वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र द्वारा घोषित बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय स्मैस्टर रीक्षा रिणामों में अमिशा ने 495 अंक लेकर आठवां स्थान,नेहा ने 492 अंक लेकर दसवां,अवी ने 488 अंक लेकर तेरहवां स्थान व हिमांशी ने 487 अंक लेकर चौदहवां स्थान प्राप्त कर कॉलेज, अपने माता-पिता एवं अध्यापकों का नाम रोशन किया है।

विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमें मंजिल निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए तभी हम निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के आस्था गुप्ता, प्रिया गुप्ता,मनीषा डुडेजा,नदंनी नागपाल, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.राजेश गर्ग,प्रो.मनीष गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *