श्री राम दशहरा कमेटी ने दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर की बैठक।

पानीपत (अमित जैन )

स्थानीय बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन में श्री राम दशहरा कमेटी बरसात रोड पानीपत की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गयाI

बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों ने दशहरे पर्व की तैयारियों को लेकर अपने-अपने सुझाव एवं विचार रखे महासचिव सुभाष गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व 8 अक्टूबर को सेक्टर 13/17 ग्राउंड में मनाया जाएगा व पुतले बनाने का ऑर्डर आगरा के कारीगरों को दिया गया है।

पर्व को मनाने के लिए आदर्श ड्रामेटिक क्लब फतेहपुरी चौक,न्यू रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब राम नगर, श्री राम नाटक क्लब नूर वाला, श्री सनातन धर्म मंदिर बिचपड़ी, पानीपत सेवा मंडल, श्रीराम सेवादल नूरवाला, मुल्तान सावन ज्योत सभा, हुड्डा वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 13-17-18 राजन चावला मेमोरियल डिस्पेंसरी नूरवाला के आदि सभी प्रतिनिधियों द्वारा सेवा में अपना सहयोग तन मन धन से देने का आश्वासन दिया I

उपप्रधान सुभाष बठला ने कहा कि महावीर सभाओं द्वारा अपना पंजीकरण बजाज पेंट बरसत रोड चुंगी, आनंद फर्नीचर नूरवाला मैं करवा सकते हैं।

कार्यक्रम में सभी युवा शक्ति एवं सभी सदस्यों की ड्यूटिया सौंपी गई बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मनोहर लाल शर्मा, सुनील चोपड़ा, प्रधान भीम सचदेवा, वरिष्ठ उप प्रधान जुगल आहूजा, महासचिव सुभाष गुलाटी, प्रवक्ता भूषण मदान, मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन, हरीश अरोड़ा उप प्रधान हरबंस आनंद सुभाष बठला, दिनेश खुराना, महासचिव राकेश आनंद, गुलशन शर्मा, यस माटा प्रचार मंत्री सोमनाथ मदान,अमर मिगलानी, चन्द्र आर्य,सह प्रबंधक जय भगवान ग्रोवर, प्रीतम लाल बत्रा, लाजपत मल्होत्रा, सदस्य मनीष मखीजा, यशपाल चौधरी, शाम राजपाल, गुलशन ग्रोवर, पंकज त्यागी, विपिन बजाज, रजनीश बजाज, रजत चोपड़ा, गौरव, अमित आदि उपस्थित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *