पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

पानीपत अमित जैन

पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव के दिशा-निर्देश अनुसार तथा पुलिस अधीक्षक पानीपत सुमित कुमार के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत आमजन को मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधित नियमों बारे अवगत कर यातायात नियमों की उल्लंधना पर लगने वाले जुर्माने बारे भी बताया जा रहा है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/यातायात सतीश कुमार वत्स ने एस.डी कॉलेज के विधार्थियों को व कॉलेज के बाहर, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूध अपराध   पूजा डाबला ने अपनी टीम के साथ जीटी रोड़ लाल बत्ती चोक पर, उप पुलिस अधीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने जीटी रोड़ तहसील केंप कट पर आमजन को यातायात नियमों बारे जानकारी देकर जागरूकता किया गया।

इसी दोरान रोड़ पर यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए गए वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित करने के साथ-साथ संशोधित उपरांत बढी जूर्माना राशि की प्रति भी भेट की गई।

उन्होने बताया की 15 सिंतबर के बाद यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा। इस दोरान थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन लाल व उनकी टीम, थाना सैक्टर-13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार व उनकी टीम, बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रांत व उनकी टीम, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता व उनकी टीम व ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद रहे है।

इसके अलावा प्रत्येक थाना प्रभारी, चोकी इंचार्ज ने अपने-2 क्षेत्र अधिकार में यातायात जागरूक अभियान चलाया 15 सिंतबर के बाद यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा।

पूजा डाबला ने बताया कि संशोधित एक्ट के तहत यातायात नियमों की अवेहलना करने पर लगने वाले जुर्माने में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस का मकसद किसी का चालान कर जुर्माने इकट्ठा करना नही है।लोगो की सुरक्षा करना है। आमजंन को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया जा सके ताकि आमजंन सुरक्षित सफर कर सके। यातायात नियमों की पालना करते हुए हम खुद तथा दूसरों की जान भी सुरक्षित कर सकते है पानीपत पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगा।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *