रजत ठाकुर मिस्टर फ्रेशर, दिव्यांशी मिस फ्रेशर रहे |

पानीपत (अमित जैन)

स्थानीय आई० बी० पीजी कॉलेज में साइंस विभाग बी.एस. सी. (द्वीतीय वर्ष) के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के कर कमलो द्वारा किया गया |

विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में उत्साह, उल्लास, उमंग भरने के लिए ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इससे उनका मानसिक विकास तो होता है साथ में आत्मविश्वास भी आता है |

विभागाध्यक्ष प्रो. सोनिया ने बताया कि आयोजन का उददेश्य विद्यार्थियों में आपसी सहयोग, सकारात्मक उर्जा का संचार करना होता है जिससे नए विद्यार्थियों को कॉलेज की परम्पराओं से अवगत कराया जाता है |

मंच का संचालन अंशुल, ऋतू, कंचन ने किया | विद्याथियों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य, कविता और भंगड़े की प्रस्तुति दी | छात्राओं द्वारा रैंप पर फैशन वाक किया गया | पार्टी में रजत ठाकुर मिस्टर फ्रेशर, दिव्यांशी मिस फ्रेशर रहे |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. पी. के. नरूला, डॉ. मोहम्मद ईशाक, प्रो. रंजना शर्मा , प्रो सोनिया, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. अर्पणा गर्ग, प्रो. कनक शर्मा, प्रो. विक्रम, प्रो. अश्वनी, प्रो. गरिमा तारिका, प्रो. दीपा, प्रो. प्रीती, प्रो. शिल्पा, प्रो. आँचल, प्रो. मनीष,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *