पानीपत (अमित जैन)
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिनवाणी विद्या भारती स्कूल के बच्चों द्वारा पानीपत रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए शहर व देश को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया।
नाटक का थीम प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जिससे साफ सुथरी रहे धरती हमारी द्वारा किस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति सफाई में अपना योगदान दें।आसपास व शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे सकता है।
इस कार्यक्रम के लिए स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने स्कूल प्रधानाचार्य नीलम गक्खड़ को बधाई दी।
कपूर ने कहा लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण के चलते बीमारियां बढ़ रही है जिस को खत्म करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भागीदारी निश्चित करते हुए पर्यावरण प्रदूषण को खत्म करने के साथ-साथ स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए यदि शहर और हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम बेहतर जीवन जी सकेंगे I