हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मरीजों की सेवा करना : डॉ रुपेश सक्सेना
अब करनाल का संजीव बंसल सिगन्स अस्पताल ईएसआई के पैनल पर आ गया है।
इस संबंध में संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल के इकाई प्रमुख डॉ रुपेश सक्सेना
ने जानकारी देते हुए बतायाकि अब उन लोगो को इलाज या आपरेशन
के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं है
जो खुद या उनका परिवार ईएसआई के तहत पैनल के अंतर्गत इलाज लेना चाहता है।
डॉ रुपेश सक्सेना ने बताया कि हलांकि पहले भी संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल
में ईएसआई के मरीजों को इलाज मिलता था लेकिन ये सुविधा नकद भुगतान पर उपलब्ध थी
और इलाज लेने वाले व्यक्ति को ईएसआई द्वारा ये भुगतान राशि कुछ महीनो के इन्तजार के
बाद मिलती थी लेकिन अब ताजा अनुबंध के आधार पर ईएसआई के मरीजों और उनके परिवार
को ये इलाज बिलकुल कैशलेस मिलेगा। करनाल व् आसपास की फैक्ट्रियों, कारखानों व् उद्योगों
में काम करने वाले हजारो कर्मचारी व् उनके परिवार इस योजना के तहत कैशलेस लाभ ले सकेंगे।
डॉ रुपेश सक्सेना ने बताया कि संजीव बंसल सिगन्स अस्पताल करनाल का पहला अस्पताल है
जो एनएबीएच होने के साथ साथ हरियाणा सरकार के पेनल पर मौजूद हुआ था जिसके बाद
अभी तक हम हजारो मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दे चुके है। उन्होंने कहा कि संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल में
अब ईएसआई के मरीजो को ट्रामा, न्यूरो, गेस्ट्रो, पेट, गुर्दे व् लीवर की बीमारियां, हड्डी रोग, जोड़ प्रत्यर्पण,
घुटने का आपरेशन, आँखों का इलाज, महिला व् बच्चो का इलाज, महिला प्रसूति, हर तरह के आपरेशन
व् सर्जरी का पूरा इलाज कैशलेस मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले इसी इलाज के लिए मरीजों को
दिल्ली और चंडीगढ़ जाना पड़ता था जिस दौरान मरीज व् उनके परिजनों को बेहद
परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इन मरीजों को करनाल में ही इलाज दिया जा सकेगा।