-प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा ने अभिनंदन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दी शुभकामनाएं
-पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेकर कैरियर को दें मजबूत विकल्प: खेमकरण शर्मा
-सोनीपत ने फाईनल मुकाबले में पानीपत को दी 52-34 से करारी शिकस्त
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर के तीन छात्रों ने राज्य स्तरीय कबड्डी
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा ने विद्यालय में तीनों छात्रों का अभिनंदन
करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा ने बताया कि बेस्ट प्रो कबड्डी एसोसिएशन ऑफ
इंडिया के तत्वावधान में 16 फरवरी को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गन्नौर के खेल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया,
जिसमें सोनीपत की टीम में उनके विद्यालय के तीन छात्रों का चयन किया गया।
जिले की टीम के लिए चयनित इन खिलाडिय़ों में 11वीं कक्षा के आशू व
अंकुश तथा 12वीं कक्षा के रोहित शामिल थे।
लीग मुकाबलों में आक्रामक खेल दिखाते हुए सेमिफाईनल में पहुंची सोनीपत की
टीम की भिडं़त करनाल की टीम से हुई। अपने दमदार प्रदर्शन के बल
पर सोनीपत ने करनाल को 46-28 से धूल चटाते हुए फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल में सोनीपत का मुकाबला पानीपत की टीम के साथ हुआ।
फाईनल में भी शुरुआत से ही आक्रामक व रक्षात्मक खेल के बेहतरीन संतुलन
की बदौलत सोनीपत ने 52-34 के अंतर से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं सोनीपत के कोच मोहित ने कहा कि अप्रैल
माह में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर स्कूल की कबड्डी टीम के प्रभारी सतीश तथा शारीरिक
शिक्षिका सीमा शर्मा ने भी विद्यालय के छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राध्यापक
प्रदीप तथा जितेंद्र सरोहा आदि मौजूद थे।