पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी (आई.पी.एस) ने संभाला जिला पानीपत का कार्यभार।
पानीपत की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा चौधरी (आई.पी.एस)
ने मंगलवार को जिले का कार्यभार संभाल लिया।
पानीपत पहुंचने पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा चौधरी
का उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश कुमार वत्स,
उप-पुलिस अधीक्षक महिला विरूध अपराध श्रीमति पूजा डाबला,
उप-पुलिस अधीक्षक समालखा श्री प्रदीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक
श्री संदीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक श्री बिजेन्द्र सिहं, उप-पुलिस
अधीक्षक श्री राजेश फोगाट ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
2011 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमति मनीषा चौधरी जिला
पानीपत का कार्यभार संभालनें से पहले क्राईम अगेंस्ट वुमेंन पंचकुला
मे पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। उससे पहले वे बतौर पुलिस
अधीक्षक हिसार व अन्य जिलो मे तैनात रह चुकें है।
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा चौधरी ने आज जिला का
कार्यभार संम्भालते के बाद अपने कार्यालय मे लोगो की शिकायत सुनी
और संबधित अधिकारीयों को इन शिकायतो पर तुरंत कार्रवाही करने
के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारीयों को शिकायतों का थाना चोकी मे
निपटान करने के निर्देश भी दिए। इसी के साथ-साथ कार्यालय मे स्थित
सभी ब्रांचो का निरिक्षण कर सभी को रिकार्ड दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा चौधरी ने कहा कि जिला मे उनकी पहली
प्राथमिकता महिला विरूध अपराध की रोकथाम, कानून एंव
व्यवस्था को बनाए रखना, पीड़ित लोगो को न्याय दिलाना,
भय भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, अपराधों पर नकेल कसना,
पुलिस के प्रति आमजन मे विश्वास बनाए रखना रहेगा।