थाना हापुड़ देहात के साइलो चौकी द्वितीय क्षेत्र का मामला
असौड़ा रोड पर छः साल की बच्ची अमरजहॉ को तेज रफ्तार
मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर टक्कर इतनी तेज थी कि
अमरजहॉ के सर में आये छः टांके दोनो युवक को आस
पास के राहगीरों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले मोके
पर पहुची पुलिस ने अमरजहॉ को कराया अस्पताल में एडमिट
मोहित S/O महिपाल नितिन S/Oओमवीर दोनो युवक
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दादरी गांव के रहने वाले है।।
चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया दोनो युवको के
खिलाफ तहरीर नही दी है तहरीर मिलने के बाद
उचित कार्यवाही की जाएग