मज़दूर संगठन इफ़टू द्वारा गांव पावटी के मनरेगा मज़दूरों को किये काम की मजदूरी दिलवाने के लिए एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर, एसडीएम विजेंदर हुडा को दिया मेमोरेंडम
समालखा । उप मंडल के गाँव पावटी में मनरेगा मजदूरों को मजदूरी देने में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ मजदूर संगठन इफटू ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन भिजवाया। घोटाले की विजिलेंस जांच व मजदूरों को बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की गर्ई। मजदूर संगठन इफटू के संयोजक पीपी कपूर ने बताया …